1. सँसार का उपकार करना हर समाज का मुख्य उद्धेश्य होना चाहिए है, अर्थात् शारीरिक्, आत्मिक और सामाजिक् उन्नति करना चाहिए। समाज अगर उपकार ही नहीं कर रहा है, तो किस काम का समाज? समाज है तो अच्छे कार्य होने चाहिए। मानवता के लिए अच्छे कार्य होने चाहिए।